
बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के परियोजना निदेशक के पत्रांक 601 दिनांक 11:12 2021 के आलोक में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स की प्रतियोगिता परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 14 दिसंबर 2021 की गई है एवं राष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए शोध पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई l डॉ विजय कुमार, कार्यकारी संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए निर्धारित हैं जो तीन स्तर पर आयोजित किए जाएंगे l प्रथम स्तर कक्षा 6 से 8, द्वितीय स्तर 9 एवं 10 एवं तृतीय स्तर 11 एवं 12 के छात्रों के लिए निर्धारित हैl आवेदन करने के लिए छात्रों से किसी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं हैl श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2021 की प्रतियोगिता परीक्षा ऑनलाइन प्रकार की होगीl श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च के आवेदन करने हेतु लिंक https://bcst.org.in/registration/ पर किया जा सकता हैl
जिसमें कूल 30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगेl जिसके लिए 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है l सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपने लैपटॉप या मोबाइल के साथ उपस्थित होंगे l प्रत्येक जिले से प्रत्येक लेवल से 3 अभ्यर्थी यानी कुल 9 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जिन्हें प्रथम को 1000 रुपया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹700 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹500 नगद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किए जाएंगे l राष्ट्रीय कांफ्रेंस हेतु शोधार्थी अपनी शोध पत्र ईमेल bmshelplinedesk@gmail.com पर भेज सकते हैंl शिक्षक एवं शोधार्थी के पंजीकरण हेतु लिंक https://forms.gle/6aTseVSTZdXfN5hw5 निर्धारित हैl
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल