वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल परियोजना के लिए गया जिले के कंडी नवादा मौजा की जमीन अधिग्रहित कर ली गई है। जिसमें कुछ लोगों के मकान बने हुए हैं। जिसे खाली कर देने का आदेश गया जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने पिछले जारी करते हुए 27 जून तक दिया है। इस सूचना के बाद कुछ लोग जिनके आवास बने हुए हैं कार्यालय से नोटिस प्राप्त कर लिया है, जिसमें से कुछ ही लोग अपना आवास खाली कर विभाग को सूचना दे दी है। परंतु अभी भी कई आवासों में लोग रह रहे हैं। विभागीय स्तर से मिली जानकारी के अनुसार 27 जून तक आवास(संरचना) को खाली कर दिए जाने से संबंधित नोटिस जारी किया गया है। आवास खाली करने के बाद जिला भू अर्जन कार्यालय को सूचित करने की अंतिम तारीख 27 जून है। जो सोमवार को समाप्त हो रहा है। अब 27 जून के बाद प्रशासन कौन सा कदम उठाएगा, यह 27 जून के बाद ही पता चल पाएगा। बहरहाल इस परियोजना को समय से पूरा करने की समय सीमा 2022 तय की गई है। वहीं अबतक इस मौजा के 59 भूधारियों के बीच करीब 36 करोड़ रुपये मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो सका है। जिसके लिए भी गया जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने नगर अंचल चंदौती के अंचलाधिकारी को सूची भेज कर शीघ्र एलपीसी निर्गत करने को निर्देशित किया है। इधर बताया जाता है कि जिला प्रशासन और डीएफसीसीआईएल प्रशासन के बीच प्रत्येक सोमवार को समीक्षा बैठक होने को है। जिसमें इस रेल परियोजना को सही समय से पूरा करने में आ रही बाधाओं पर चर्चा होने की उम्मीद है।