वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर में एक तरफ जहां पुलिस अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले को सुलझाने में ही उलझी हुई थी कि शुक्रवार की देर रात एक जज के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। विष्णुपद थाना क्षेत्र के नवागढ़ी मोहल्ले में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा के घर हुई चोरी की घटना के बाद गया जिला पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से लेकर उनके अधीनस्थ अधिकारी इस मामले को लेकर सक्रिय हो गए। इस मामले में विष्णुपद थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला जज के घर हुई चोरी के मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा के पिता सुरेंद्र कुमार सिन्हा भी औरंगाबाद(मगध) जिले के जज के पद पर रहते हुए सेवानिवृत हो चुके हैं। जिस जगह पर चोरी हुई है, उसी के आसपास कई और न्यायिक पदाधिकारी के आवास हैं।


जिसमें स्व. विशंभर प्रसाद और इनके पुत्र विष्णुकांत सहाय का भी आवास है। गया व्यवहार न्यायालय में अपर लोक अभियोजक इंदु सहाय का मायका भी है। शनिवार की सुबह यह खबर आग की तरह फैल गई कि गया शहर के एक जज के घर में चोरी की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। जिस घर के जिस हिस्से में चोरी हुई है। उसके निचले हिस्से में कुछ किराएदार भी रह रहे हैं। जिनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से तोड़ने की आवाज सी आती थी तो जज साहब को सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिए। इसके बाद शुक्रवार की रात वारदात को अपराधियों ने अंजाम दे दिया। घर के एक हिस्से की दीवार को तोड़कर चोर घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया है। कई और कमरों के दरवाजों में लगे ताले को तोड़ने की भी कोशिश की गई थी। घटना की जांच करने पहुंचे एएसआई ने बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर घटनास्थल पर आकर घटना की जांच की गई है। क्या क्या चोरी गई है, इसकी जानकारी नहीं है। इस घटना की सूचना मिलते ही गाजियाबाद के जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा के कहने पर बरेली व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अमरजीत कुमार गया स्थित जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा के घर शनिवार की सुबह पहुंच गए हैं। जिन्होंने बताया कि रविवार को जिला जज श्री सिन्हा की पत्नी गया आ रहीं हैं। उनके आने के बाद ही पता चल पाएगा कि अपराधी क्या क्या चुरा ले गए हैं। फिलहाल विष्णुपद थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जो आदतन नशेड़ी मालूम होता है। इस घटना में शामिल रहे अन्य अपराधियों की पहचान करते हुए उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।