रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एव बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर गया शहर में कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं ने स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में रविवार को कैंडल जलाकर किसान आंदोलन में दौरान कलकल्वित हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से उन्हे शहीद का दर्जा देने एव सभी मृतक के परिवारों को एक-एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो. विजय कुमार मिठू, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, महासचिव विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, सुनील कुमार राम, सत्येंद्र सिंह, असरफ इमाम, फिरोज रजा, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी अरुण कुमार पासवान आदि कैंडल जलाकर एक मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
नेताओं ने कहा कि 26 नवम्बर 2020 से शुरू हुआ किसान आंदोलन का कुछ ही दिनों में एक वर्ष पूरा होने वाला है। इस आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई है। जिन्हें सरकार श्रद्धांजलि अर्पित करना भी मुनासिब नहीं समझा है। अब सरकार का अहंकार, अभिमान टूटा तथा किसान विरोधी काले कानून को निरस्त करने की घोषणा की। जो अन्नदाताओं की जीत है।
नेताओं ने कहा की सरकार नवम्बर माह के अंत में शुरू हो रहे संसद सत्र में विधिवत काले कानून को निरस्त करे, सभी मृतक किसानों को शहीद का दर्जा एव एक-एक करोड़ मुआवजा देने की कार्रवाई करे।