बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट :-

गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बिहार झारखंड सीमा के एनएच 2 स्थित भलुआ के समीप सड़क के किनारे लगी ट्रक धू धू कर जल कर राख हो गया । मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक भलूआ के NH2 के एक होटल के समीप रोककर केविन में खाना बना रहा था तभी गैस लीकेज के कारण ट्रक में तेजी से आग पकड़ लिया। बताया जा था है की ट्रक पर बीड़ी के पत्ता लदा हुआ था। आग इतनी तेजी से फैल गई की और देखते देखते पूरी वाहन जल कर राख हो गई। हालांकि चालक और उपचालक भागकर जान बचाये। गाड़ी झारखंड से बिहार कि ओर जा रही थी। जो कि गाड़ी आंध्रप्रदेश की बताई जा रही है।।