29.6 C
Gaya

किसी भी शिक्षण संस्थान की उत्कृष्टता वहां के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से ही आती है:डॉ रंजीत वर्मा

Published:

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया कॉलेज का 80 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया, अपने स्थापना काल से ही पूरे मगध प्रक्षेत्र का अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थान रहा है

8 फरवरी को गया महाविद्यालय गया का 80 वां स्थापना दिवस समारोह महाविद्यालय के मुंशी प्रेमचंद सभागार में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया. महाविद्यालय की छात्राओं ने कुलगीत एवं स्वागत गान के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया. गया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय के गौरवशाली 80 वर्षों में यहां से अनेकानेक विभूतियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर आज विश्व स्तर पर अनेक गरिमामई पदों पर सुशोभित है. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय विज्ञान कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व कुलपति मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के प्रोफेसर डॉ. रणजीत कुमार वर्मा रहे. उन्होंने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसके संस्थापकों की दूरदर्शिता एवं उद्यमिता का चरण वंदन करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की उत्कृष्टता वहां के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से ही आती है. जिस संस्थान के शिक्षक एवं विद्यार्थी उत्कृष्ट होंगे वह संस्थान श्रेष्ठता एवं उत्कृष्टता की अनंत ऊंचाइयों ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. विदित हो कि प्रोफेसर डॉ रणजीत कुमार वर्मा गया कॉलेज के ही पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं, उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में कहा कि गया महाविद्यालय का छात्र होना और आज के दिन स्थापना दिवस समारोह का मुख्य अतिथि होना मेरे जीवन का सर्वोत्तम सम्मान है. उन्होंने गया महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में सर्वोत्तम ग्रेडिंग मिलने की अपार संभावनाएं व्यक्त की। विशिष्ट अतिथि संजीव श्याम सिंह सदस्य बिहार विधान परिषद ने समारोह को संबोधित करते हुए कह कि गया कॉलेज ने अपने स्थापना काल से ही पूरे मगध प्रक्षेत्र का अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थान रहा है और यह निरंतर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात बढ़ाना सरकार की चुनौती है. जिसे सरकार गंभीरता से देख रही है. साथ ही उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को शीघ्र सेवा संपुष्टि एवं न्यू पेंशन स्कीम लागू कराने लगभग 4000 सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के सेवा बकाया भुगतान एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में स्व वित्त पोषित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों की सेवा स्थाई करने का भी आश्वासन दिया. स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय जमशेदपुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने की. वह भी गया महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं. इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कूलानुसाशक प्रोफेसर किशोर कुमार गया महाविद्यालय गया के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार पाठक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निरंजन प्रसाद ने भी संबोधित किया. अनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शैलेश कुमार श्रीवास्तव में कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के स्मारिका का भी मंच से विमोचन किया गया. स्थापना दिवस पर हिंदी विभाग की शिक्षिका डॉक्टर सोनू अन्नपूर्णा, अर्थशास्त्र के डॉक्टर आदर्श कुमार गुप्ता, जंतु विज्ञान की शिक्षिका डॉक्टर रेशमा यासमीन एवं प्रोफेसर दिलीप कुमार केसरी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही एनसीसी एनएसएस एवं अन्य अनेक विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक एवं खेलकूद की स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह को भी उक्त अवसर पर. प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने किया एवं मंच संचालन अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका डॉक्टर रूनु रवि एवं डाक्टर धनंजय धीरज ने किया. स्थापना दिवस के अवसर पर गया कालेज के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में. डॉ अरविंद कुमार सुनील, डॉक्टर सुनील कुमार सिंह डॉक्टर किशोर कुमार, डॉ गोपाल प्रसाद सिंह. सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर अनेक मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img