मतगणना में गड़बड़ी को लेकर पंच पद के प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से किया जांच की मांग

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुछ दिन पहले ही समाप्त हुआ है जिसका परिणाम भी आ गए है अब निर्वाचित प्रत्याशी अपने पंचायत के विकास के लिये योजनाओं के लिए चर्चा कर रहे है , ऐसे में एक मामला मोहनपुर प्रखण्ड के पंचायत गोपलकेडा से आया है, जहां से वार्ड नम्बर 07 के पंच पद के प्रत्याशी गुलाबचंद यादव ने मतगणना में गड़बड़ी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग किया है । आवेदन में जिक्र किया है कि पिछले 10 दिसम्बर को सम्पन्न हुए मतगणना जो कि गया कॉलेज में किया जा रहा था उसी क्रम में हमारा भी वार्ड 07 के पंच पद के लिए मतगणना किया गया जिसमें तीन प्रत्याशी मैदान में थे उसमे अम्बिका प्रसाद , गुलाबचंद यादव एवं श्रीचंद यादव थे मतगणना के बाद प्राप्त मत अम्बिका प्रसाद को 85 मत , गुलाबचंद को 231 मत एवं श्री चंद को 101 मत बताया गया यानी कि गुलाबचंद को जीत बताया गया हमें हॉल के बाहर कुछ देरी रुकने के लिए बोला गया प्रमाणपत्र देने के लिए उसके बाद लिंक फेल के बारे में कहा गया हमने प्रमाणपत्र के लिए रात्रि 2 बजे तक इन्तेजार किया तत्पश्चात भी हमे प्रमाणपत्र नही मिला और बाद में गुलाबचंद यादव को 85 , श्री चंद यादव को 101 एवं अम्बिका प्रसाद को 231 मत बताकर उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया गया गुलाबचंद यादव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से जांचोपरांत कारवाही की मांग किया है साथ ही जिसे जनता से अपना जनमत दिया ह उसे जीत घोषित किया जाय ।
इधर उपरोक्त मामले को लेकर जब प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी मोहनपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा नही हो सकता है जिसको मतगणना के बाद जीत दी गयी है उसी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा हालांकि अभी तक दोनों प्रतिद्वंदी अपने मे झगड़ रहे है । अभी प्रमापत्र लेने के लिए प्रत्याशी नही आया है।
बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट