
ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी द्वारा बुधवार को ब्राह्मणों के प्रति अमर्यादित बयान के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी टिकारी में पुतला दहन किया। इससे पूर्व पुतला के साथ डाक बंगला से एक विरोध प्रदर्शन निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्ग में नारेबाजी करते हुए दुर्गा स्थान चौक पहुंचा। जंहा जीतनराम मांझी होश में आओ, शर्म करो-शर्म करो, ब्राह्मण जागृति मंच जिंदाबाद, सनातन संस्कृति का अपमान-नहीं सहेगा हिन्दुस्तान आदि बुलंद करते हुए पूर्व सीएम मांझी का पूतला दहन कर दिया गया। मंच के अनुमंडल संरक्षक गोविन्द पाठक के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम में सचिव शिवबल्लभ मिश्र, नवीन पाण्डेय, गणेश मिश्रा, रामकृष्ण त्रिवेदी, दुर्गा दत्त मिश्र, संतोष पाण्डेय, अरुण पाठक, जगदीश मिश्र, वचू त्रिवेदी, विनय मिश्र, नौलेश दिवेदी, प्रदीप गौतम आदि दर्जनों विप्रगण शामिल थे।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता