
टिकारी संवाददाता: लंबे इंतजार के बाद बहुप्रतीक्षित टिकारी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का सपना पूरा हुआ। रविवार को भव्य समारोह के बीच उद्घाटन के बाद टिकारी की आम जनता को समर्पित कर दिया गया। पूर्व अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह गया जजशीप के इंस्पेक्टिंग जज मोहित कुमार शाह ने न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शिलापट का अनावरण कर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पूर्व न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह, प्रिंसिपल जज रविंद्र नाथ त्रिपाठी, जिला जज मनोज कुमार तिवारी एवं बिहार सरकार के विधि विभाग के विशेष सचिव ज्योतिस्वरूप श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

आगत अतिथियों के स्वागत में गया न्यायालय के जज नीलम व शिखा शर्मा के नेतृत्व में अन्य प्रोबेशनरी जजों द्वारा मान्यवर उपकार है ये आपका स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात जिला जज ने स्वागत सम्बोधन किया। इस अवसर पर गया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने अधिवक्ताओं की ओर से न्यायमूर्ति मोहित शाह को सम्मान पत्र समर्पित किया। जिसके बाद विधि विभाग के विशेष सचिव ज्योतिस्वरूप श्रीवास्तव ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय चालू होने की सरकार की ओर से अधिसूचना पढ़ी। वंही न्यायमूर्ति ने अपना संबोधन किया और प्रिंसिपल जज रविंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसके पूर्व डाकबंगला परिसर में न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मंचीय कार्यक्रम के बाद न्यायालय परिसर में न्यामूर्ति शाह द्वारा रुद्राक्ष का पौधा लगाया। आयोजित उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम का संचालन सिविल जज स्वाति सिंह एवं अनूप कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी डॉ एस एम त्यागराजन, एसएसपी आशीष भारती, एसडीओ करिश्मा, डीएसपी गुलशन कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनूपा कुमारी सहित गया न्यायालय के कई न्यायाधीश एवं अधिवक्ता सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।