
अतरी थाना क्षेत्र चकरा चकरा पंचायत के खीरी गांव से शुक्रवार से घर से लापता दो नाबालिग बच्ची की शव कुएं से बरामद किया गया। वार्ड सदस्य पिंटू कुमार ने बताया कि पप्पु चौधरी के 10 वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी और रामु चौधरी के 8 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी शुक्रवार को 2 बजे अपने घर से पूर्व दिशा की ओर खेत तरफ गई थी। लेकिन दोनों बच्ची फिर घर वापस नहीं आई । जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका । रविवार की अहले सुबह जेठियन चकरा मुख्य सड़क के किनारे एक कुएं से बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जेठियन चकरा रास्ते से गुजर रही एक बारात में शामिल लोगो की नजर जब कुएं में तैर रही दो लाशों पर पड़ी तो वे लोग इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया।

जब ग्रामीण दौड़े दौड़े 20 फीटा कुआं के पास पहुंचा तो देखा की दोनों बच्ची की लाश पानी में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों के द्वारा कुआं से दोनों शव को बाहर निकाला गया तथा इसकी सूचना अतरी थाना की पुलिस को दी गई। वहीं अतरी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है। मृतक के परिजनों का कहना है की दोनो नाबालिक लड़की की हत्या कर कुएं में फेंक दिया गया है। थाने में दिए लिखित शिकायत में बताया गया है की मुझे इसी गांव के बालदेव पासवान के नाती सागर कुमार पिता राजेश पासवानबोर शक है। युवक घटना की शाम से ही लापता है , इसकी जांच होनी चाहिए। इस संबध में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया की दोनों बच्ची की शव कुआं से बरामद किया गया है मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की कारण का पता चलेगा।