दोषियों पर कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

टिकारी संवाददाता: होली के दिन 8 मार्च को दरियापुर मांझी टोला के आधा दर्जन मांझी परिवार के लोगों के साथ हुई मारपीट में जख्मी लोगों से भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और घटना की जानकारी ली। सभी जख्मी मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया में इलाजर हैं। पार्टी के जिला सचिव निरंजन कुमार के नेतृत्व में मगध मेडिकल पहुंची टीम ने सभी इलाजरत लोगों से घटना के कारणों की पूरी जानकारी ली और मदद का भरोसा दिया। टीम में पार्टी के प्रखंड सचिव रवि कुमार, सदस्य शंकर मांझी आदि शामिल थे। माले नेताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों के मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। इसको लेकर शासन-प्रशासन गंभीर नही दिखती है। बिहार में सत्ता बदली लेकिन पुलिस प्रशासन का रवैया ज्यों का त्यों है। माले नेताओं ने महागठबंधन सरकार से तत्काल अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग करते हुए सुधार नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।