नहीं जमा करने वालों पर अब गया नगर निगम सख्त और कानूनी कार्रवाई भी करेगा
✍️ देवब्रत मंडल ,संपादक लाइव मगध न्यूज़
● सरकारी व निजी भवनों का 16 करोड़ 58 लाख 27 हजार 582 रुपया बकाया
● टैक्स जमा नहीं करने वाले सभी मोबाइल टावरों को किया जाएगा सील

होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वालों पर अब गया नगर निगम सख्त कार्रवाई करने जा रही है। सबसे पहले मोबाइल टॉवरों व बड़े बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई करने की योजना है। निगम को जिन लोगों ने टैक्स जमा नहीं किया है, उन लोगों से एक बार फिर से आग्रह भी किया है कि वे अपने बकाया कर को जमा कर दें, नही तो कानून कार्रवाई करते उन्हें नीलम भी किया जाएगा। राजस्व वृद्धि को लेकर शुक्रवार को गया नगर निगम सभागार में निगम व निजी कंपनी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ हुई बैठक में ठोस निर्णय लिया गया है।
राजस्व की समीक्षा बैठक मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार ने कई ठोस निर्णय लिए। निगम द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया कि बार-बार टैक्स देने के अपील के बाद भी मोबाइल टावरों के मालिक व बड़े बकायेदारों ने टैक्स जमा नहीं किए हैं।
डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 75 हजार होल्डिंग टैक्स में 46,670 भवनों के मालिकों ने ही कर (टैक्स) जमा किया है। बाकी का बकाया है। इसके आलवा मोबाइल टावरों के मालिक भी निगम को टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि टैक्स जमा नहीं करने वाले सभी मोबाइल टावरों को सील किया जाएगा। दशहरा पर्व के बाद एक अभियान के तहत यह कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकारी व निजी भवनों का 16 करोड़ 58 लाख 27 हजार 582 रुपया बकाया है। एक अभियान के तहत निगम अब कर वसूली के लिए ठोस कार्रवाई करने जा रही है।
डिप्टी मेयर ने कहा है कि बड़े बकायेदारों को अब माफ नहीं किया जाएगा। कई सरकारी व निजी भवनों से सालों से करोड़ो रूपए बकाया चला आ रहा है। वैसे भवनों को सील कर नीलम करने की योजना तैयार की जा रही है। साथ ही स्वीकृत नक्शा का विचलन कर व कई अवैध मकान निर्माण किए गए हैं। जिसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। अलग से आर्किटेक्ट को भी बहाल किया गया है। जिससे कानूनसम्मत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा निगम की 17 दुकानों पर बकाया राशि भुगतान करने के लिए नोटिस थमा दिया गया है।
सरकारी व निजी भवनों का ये है बकाया
गया कॉलेज, गया एवं राजेन्द्र छात्रावास पर 2,21,31,254 रुपया, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज पर 1, 03, 87, 147 रुपया, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज 1,28,84,961 रुपया, गया समाहरणालय 29,35,323 रुपया, जेपीएन अस्पताल पर 27,48,398 रुपया, एसएसपी कार्यालय 80,34,675 रुपया सहित अन्य निजी व सरकारी भवनों का होल्डिंग टैक्स बकाया है।