
मोहनपुर प्रखंड के हर क्षेत्रों में 74 वां गणतंत्र दिवस पर धूम धाम से ग्रामीणों एवं बच्चों ने तिरंगा लहराकर खुशी का इजहार किया। गांव से लेकर शहरी इलाके तक सभी सरकारी एवं गैरसरकारी भवनों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा झंडा फहराया गया। वहीं केवला पंचायत के मुखिया अरविंद सिंह यादव ने केवला स्थित नवनिर्मित पंचायत कार्यालय में एकता का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया। उन्होंने अपने पंचायत सहित पूरे देशवासियों को गणतंत्र दिवस तथा बसंतपंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दिया। साथ हीं साथ सभा को संबोधित करते हुए, पूरे पंचायत वासियों को इसी तरह एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील भी किया। मुखिया अरविंद सिंह यादव ने कहा की गणतंत्र दिवस हमारे दिवस में संविधान लागू करने के दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए हम सभी जनप्रतिनिधि के साथ साथ देश की सभी नागरिकों को ये कर्तव्य है की हम संविधान का सम्मान करें और देश के विकास में योगदान करें। इस मौके पर पंचायत के कई जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


















