
नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड अंतर्गत चनरिया गांव में शनिवार को गाय अपनी चारा समझकर बम को खा लिया जिसके बाद बम उसके गले में ही फट गया। बम फट जाने से गाय बुरी तरह घायल हो गया। घायल गाय चनरिया गांव के घुटन यादव की है जो जंगल में चरने गई थी। वलीचक के सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र यादव ने बताया कि चरने के क्रम में गाय ने बम को खाने की चारा समझकर खा गया। उन्होंने बताया कि वहां पर घास था जिसे वह खाना चाहा इसी क्रम में बम उड़ गया। हालांकि घायल गाय का इलाज किया जा रहा है लेकिन काफी वह तड़प रही है।
मैगरा थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि अब तक ऐसी सूचना हमें प्राप्त नहीं हुई है, अगर कोई आवेदन आता है तो उस पर संज्ञान ले कर जांच की जाएगी।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया