रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता

अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के इमामगंज गांव में पेड़ से लटका एक चौकीदार का शव मिला। पेड़ से लटका शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गया।और शव देखने के लिए ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गया। ग्रामीणों के द्वारा अतरी थाना के पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और मृतक के परिजनों के मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का नाम सत्येंद्र प्रसाद यादव है। वजीरगंज थाना में चौकीदार थे। वजीरगंज थाना क्षेत्र अमेठी पंचायत के बुधौल गांव का रहने वाला है। मृतक रविवार को अपने ससुराल आया था। और रात में गांव के पास पहाड़ पर नीम के पेड़ पर चढ़कर गमछा से फासी लगा लिया।इस संबंध में अतरी थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त रहने के कारण आत्महत्या किया है। इसके पहले भी कई बार आत्महत्या करने के लिए प्रयास किया था। इसके बाद
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में अभी तक किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।