
मोहनपुर :- मोहनपुर थाना क्षेत्र के भवानीबिगहा गांव के बधार से रविवार को एक शव को पुलिस ने बरामद किया है। मोहनपुर थाना अध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि सुबह ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी भवानीबिगहा गांव के बधार में एक व्यक्ति को मार कर फेंका हुआ है,पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है। शव की पहचान गया के स्वराजपुरी रोड पावर टिलर के मालिक अमित कुमार उर्फ पिंटू कुमार उम्र 42 वर्ष के रूप में किया गया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि एक दिन पहले अपहरण किया गया था । जिसका प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया है कि शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे अंतिम परीक्षण के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया गया है । उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया से लगता है कि नाक के पास तेज धारेधार हथियार से हत्या किया गया है या माथे के पास गोली मारी गई है। उन्होंने कहा मृतक की हत्या किसी दुसरे जगह पर किया गया है और शव को लाकर फेंका गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक का अपाची मोटरसाइकिल, गला में सोने का चैन एवं एक बैग को बरामद किया गया है। बैग में पासबुक एवं अन्य कागजात मिला है जो मृतक के परिजनों को दे दिया गया है। बताते चलें कि मृतक का पैतृक गांव मोहनपुर थाना क्षेत्र के हादे गांव के रहने वाले हैं वह गया मे रहकर पावर ट्रेलर का एक गया के मृजगंज मोहल्ले के आनंद सिंह के साथ पाटनर था। जो कुछ दिनों से पैसे का लेन देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। इधर हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है।
रिपोर्ट – रामानंद सिंह ,मोहनपुर