
परैया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव दमगढ़वा में शुक्रवार को एक महिला का शव कुएं से बरामद हुआ।।जिसकी सूचना के बाद पुलिस में शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु गया एएनएमसीएच भेजा। मृत महिला की पहचान 38 वर्षीय मालती देवी से हुई है। मृतिका के पति बलिंद्र यादव में बताया कि महिला मानसिक विक्षिप्त थी। जो शुक्रवार सुबह चिकित्सक से मिलने के लिए घर से निकली थी। जिसके बाद वापस नही लौटी और बाद में उसका शव कुएं में स्थानीय ग्रामीणों में देखी। दिन के समय बरामद शव को कुएं से किसी तरह ग्रामीणों द्वारा निकाला गया। थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि घटना को लेकर परैया थाना में मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,परैया