
अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के सारसु गांव के पूर्व दिशा में ठाकुरबाड़ी के पास तालाब से एक शव को अतरी पुलिस ने किया बरामद । ग्रामीणों ने बताया कि ठाकुरबाड़ी के पास तालाब में एक अज्ञात विक्षिप्त का शव तालाब में छपलाया था इसके बाद ग्रामीणों ने अतरी थाना की पुलिस को सूचना दीया। ग्रामीणों ने बताया कि विक्षिप्त 3 दिन से गांव में आया हुआ था। और इधर उधर घूमते रहता था । इसके बाद अतरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया । थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि शव किसी अज्ञात विक्षिप्त का था जिसकी मृत्यु तालाब में डूबने के कारण हो गई। शव को मगध मेडिकल शव गृह में 72 घंटा पहचाने के लिए रखा जायेगा।
रिपोर्ट – गौरव सिंह