
फतेहपुर थाना क्षेत्र के गन्नी पिपरा गांव के बधार से रविवार सुबह में एक 21वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान गन्नी पिपरा निवासी भोला पासवान के पूत्र 21 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण जब सुबह में शौच के लिए खेत की ओर जा थे थे तभी शव पर नजर पड़ी। वही ग्रामीणों के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दिया गया। जिसके बाद मौके पर परिजन शव को उठाकर अपने घर ले कर चले आए।
वहीं घटना की सूचना के बाद फतेहपुर थानाध्यक्ष राहुल रंजन, एसआई श्याम सुंदर पासवान, वीरेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया , तथा घटना को लेकर मृतक के परिजनों से भी पुलिस ने कई बिंदुओं पर पूछताछ किया। वहीं परिजनों ने बताया कि शनिवार को रौशन दो मिनट में शौच कर बाहर से आने की बात कही। वहीं अपनी बहन को खाना निकाल कर रखने की बात कहीं। आधे घंटे तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवर्त्र चिंतित हो गए और उसकी काफी खोजबीन किया परंतु शनिवार की देर रात तक उसका कहीं अता पता नहीं चल पाया। वहीं रविवार को शव मिलने पर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया।थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि मृतक के गले में खरोच के निशान है। आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही बात सामने आएगा। हालांकि परिजनों का कहना है कि रौशन की हत्या कर अपराधियों ने शव को फेंक दिया था। देर शाम तक परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन नही देने के कारण घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
रिपोर्ट – दीपक कुमार (मगध लाइव न्यूज डेस्क)
GIPHY App Key not set. Please check settings