टिकारी अनुमंडल के सभी आठ थाना क्षेत्र में की गई 57 जगहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति

अनुमण्डल में होली में हुड़दंग करने वाले पर नकेल कसने के लिए व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अनुमण्डल प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी आठ थाना क्षेत्र के 57 जगहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। एसडीएम व डीएसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि आज यानी शनिवार के मध्याह्न तीन बजे से सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त स्थल पर ड्यूटी देने का निदेश दिया गया है व अनुमण्डल कार्यालय को खैरात रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष को अपने अपने थानाक्षेत्रों में विगत वर्षों में हुई घटना का अवलोकन करने व विशेष गश्ती करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा अनुमण्डल अस्पताल उपाधीक्षक व फायर स्टेशन मास्टर को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकारी थानाक्षेत्र में 11 जगह, पंचानपुर ओपी में 5 जगह, मउ ओपी क्षेत्र में 4 जगह, अलीपुर थानाक्षेत्र में 6 जगह, परैया थानाक्षेत्र में 7 जगह, गुरारू थानाक्षेत्र में 9 जगह, कोंच थानाक्षेत्र में 9 जगह व आंती थानाक्षेत्र में 6 जगह मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन