वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अपर वाणिज्य प्रबंधक नरेंद्र कुमार बुधवार को गया जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि गया जंक्शन पर ट्रेन के आगमन के समय में ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों के प्लेटफॉर्म पर आने जाने वाले मार्ग पर यानी एफओबी के पास ही वाहन खड़े किए हुए हैं। जिसे देख वे भड़क उठे। तत्काल उन्होंने ऑटो स्टैंड के संवेदक को निर्देश दिया कि यदि पुनः इस प्रकार की गलती पाई जाती है तो जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि ऑटो स्टैंड के लिए आवंटित स्थल पर ही वाहनों की पार्किंग किया करें। वहीं चालकों को भी आगे से ऐसी गलती नहीं दुहराने को कहा। इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में पे एंड यूज़(शौचालय सह स्नानागार) के संचालक को कोविड-19 को देखते हुए निर्देश दिया कि सेंस हैंड सेनेटाइजर यंत्र लगाएं। इसके अलावा टिकट बुकिंग और आरक्षण कार्यालय, पार्सल कार्यालय सहित अन्य यात्री सुविधाओं का भी जायजा लेते हुए संबंधित पर्यवेक्षक को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करते हुए प्रस्तावित रेल महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी एसएस (वाणिज्य) शब्बीर अहमद, सीएसजी लोकेश कुमार, सीआरएस शक्तिमान टोपनो, सीबीएस शशिकान्त, सीएसपी नरेंद्र कुमार, सीआईटी के अलावा वरीय वाणिज्यिक लिपिक रामजी सिंह आदि शामिल रहे।