
अतरी थाना क्षेत्र के मालती गांव से शनिवार को मिली गुप्त सूचना के बाद अतरी थाना की पुलिस ने मालती गांव पहुंचकर उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि 11 अक्टूबर को दरियापुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नरेश पंडित के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया था। विजय जुलूस के दौरान हर्ष फायरिंग में 11 वर्षीय रितिक राज को गोली लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। इस मामले में 5 लोगों के विरुद्ध मृतक के पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान हुई हत्या में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। 3 लोग अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता