
डूमरिया- पटना स्टेट हाइवे 69 के कालीदह आईटीआई के समीप सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई ।घटना एक सप्ताह पहले की है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले शाम के समय मे कालीदह आईटीआई के शिक्षक मनोज कुमार टहल रहे थे तभी मैगरा तरफ से आ रही अनियंत्रित बाइक सवार ने शिक्षक मनोज कुमार को टक्कर मार दिया। जिसके कारण व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों के द्वारा मैगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिसके बाद बेहतर ईलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।मगध मेडिकल के चिकित्सकों ने उन्हें रांची भेज दिया गया। मृतक के भांजा करमैनी गांव के सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के बाद सोमवार को घायल शिक्षक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मनोज कुमार पिता काली यादव बोधगया थाना क्षेत्र के रोहिबीघा पडरिया के रहने वाले थे। वे मैगरा थाना क्षेत्र के कालीदह आईटीआई में शिक्षक थे। घटना के बाद बाइक को मैगरा थाना में सुपुर्द कर दिया गया था।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया