डुमरिया डुमरिया प्रखंड के सरकारी विद्वालयो में तरंग मेधा उत्सव के तहत विविध स्पर्धओ का आयोजन किया गया,सरकार द्धारा दिये गये निर्देश के आलोक में मध्य एवं उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओ के बीच विद्यालय स्तर पर छह विधाओ में प्रतियोगिता का आयोजन कर श्रेष्ठ प्रतिभागियो का चयन किया गया। प्लस टू विद्वालय मैगरा , प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्वालय डुमरिया,एवं प्लस टू जनता उच्च विद्वालय सहित सभी मध्य विद्वालयो में पेंटिग,आशुभाषण, सामान्य ज्ञान क्वीज, क्रॉस वर्ड, स्पेलिंग बी, एवं निबंध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। वही आगामी छह से आठ सितम्बर केा प्रखंड स्तर पर उक्त छह स्पर्धाओ का प्रतियोगिता कार्यक्रम कराया जायेगा। वही इसमे विजेता को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर चन्द्रमौली शर्मा,कमलेश कुमार, अनिल कुमार दास, अताउल मुस्तफा, सुरेश कुमार,प्रमोद कुमार,आदि शिक्षक व प्रभारी मौजुद थे।