वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के शास्त्री नगर के रहने वाले एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। क्षेत्र की रामपुर थाना की पुलिस ने अनुग्रह पुरी कॉलनी स्थित जज कॉलोनी के पास से युवक का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान शव मनोज कुमार के रूप में हुई है। जो शास्त्रीनगर मोहल्ले के रोड नंबर चार का निवासी था। मृतक के परिजनों का कहना है कि मनोज की हत्या की हुई है। हत्या का कारण पड़ोस के ही एक युवती से गलत संबंध की बात बताया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रामपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों का बयान दर्ज की जा रही है। मृतक के भाई का कहना था कि रविवार की देर शाम उसका भाई घर से अचानक गायब हो गया था। काफी तलाश की पर पता नहीं चला। रात को रामपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई थी
सुबह करीब 5 बजे के आसपास जानकारी मिली कि अनुग्रहपूरी कॉलनी इलाके के जज कॉलोनी के पास एक युवक का शव देखा गया है। जब पहुंचे तो देखा कि शव मनोज का है। रामपुर थाना की पुलिस मामले की हर पहलू पर गौर करते हुए जांच में जुट गई है।



