
फतेहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पुरनीबथान गांव का रहने वाले दीपू कुमार पिता रामविलास यादव के रूप में की गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में काम करता था। युवक ट्रेन से घर लौट रहा था। परिजनों के अनुसार संदेह व्यक्त की जा रही है की मृत युवक नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। फतेहपुर थाना प्रभारी श्यामसुंदर पासवान ने बताया कि सूचना पर पहुचें परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया था। जिसके कारण कागजी कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया।