वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारियों यूनियन हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू कां मिथिलेश कुमार ने यूनियन कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माला पहना कर एवं पुष्प अर्पित कर नेताजी को याद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में नेताजी का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि उन्होंने आजादी के संग्राम के दौरान एक नारा दिया था “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।” उन्होंने कहा कि यदि उनका यह नारा सार्वजनिक नहीं होता तो संभवतः देश आजाद नहीं होता। सुभाष चंद्र बोस दोतरफा लड़ाई लड़ रहे थे एक ओर देश के अंदर के दुश्मनों से तथा दूसरी ओर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ रहे थे। आज तक कोई पता नहीं चल पाया कि वे कहां लापता हो गए। इसमें देश के अंदर के दुश्मनों की चाल भी हो सकती है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष हाजीपुर मिथिलेश कुमार गया शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद संगठन मंत्री बीके चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, बबलू कुमार, संजीत कुमार, कुणाल रंजन, रविराज शाखा पार्षद वीरेंद्र कुमार ,पंकज कुमार सिंह, नित्यानंद प्रसाद, दिलीप कुमार, डेलीगेट अजय कुमार सिंह के अलावा बहुत सारे रेल कर्मचारी भी उपस्थित थे।