वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

ज्ञात हो कि प्रदेश में जारी इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट में गया कॉलेज गया के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। सेजल कुमारी पिता अजय कुमार माथुर ने जहां विज्ञान में बिहार प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है वहीं कॉमर्स में मुस्कान सिंह पिता रणधीर सिंह को भी प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ हैवहीं प्रिय रानी ने कला संकाय में जिला में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन 3 विद्यार्थियों के उम्दा प्रदर्शन के साथ-साथ महाविद्यालय में सभी संकायों में विद्यार्थियों का उम्दा प्रदर्शन रहा है। प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि मैं इन विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं साथ ही साथ इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।बधाई के पात्र महाविद्यालय के सभी शिक्षक भी हैं जिनकी कड़ी मेहनत और विद्यार्थियों के लगन से आज महाविद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है।सेजल , प्रिय और मुस्कान से महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रेरणा लें।महाविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धनंजय धीरज ने बताया कि होली की छुट्टियों के उपरांत महाविद्यालय की ओर से प्रदेश में स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर एवं जिला तथा महाविद्यालय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किए जाने की भी योजना है।