29.6 C
Gaya

सशक्त स्थायी समिति: बंद लिफ़ाफे का खुल गया राज, मगध लाइव की खबर सच साबित हुई

Published:

गया नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को 30 जनवरी को दिलाई जाएगी शपथ

संपादक देवब्रत मंडल

आखिरकार गया नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के जो नाम बंद लिफ़ाफे में सरकार के पास भेजी गई थी, उसका राज खुल गया है। magadhlive news निरंतर सशक्त स्थायी समिति के गठन को लेकर खबरों से आप सभी को रूबरू करा रहा था। magadhlive की एक एक बात सत्य साबित हो गई। जिसे छिपाने का हर स्तर पर प्रयास किया जाता रहा। लेकिन magadhlive बंद लिफ़ाफे का राज खोल ही दिया। अब तक आपको जानकारी दे चुके थे कि गया नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को परियोजना पदाधिकारी-सह-निदेशक सुशील कुमार मिश्रा को शपथ दिलाने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

अब आपको यह भी जानकारी दे रहे हैं कि किस दिन इन सभी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। गया नगर निगम के निगमायुक्त अभिलाषा शर्मा ने शुक्रवार को एक पत्र जारी करते हुए सभी सदस्यों को 30 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है। जैसा कि पहले ही magadhlive आपको बता चुका था कि कौन कौन वे वार्ड पार्षद हैं, जिन्हें मेयर बीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने नामित करते हुए सरकार के पास शपथ ग्रहण के लिए अनुरोध पत्र लिखकर भेजा था। नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने मेयर द्वारा नामित सशक्त स्थायी समिति के सदस्य वार्ड नं 20 के पार्षद धर्मेंद्र कुमार, वार्ड नं 1 की पार्षद स्वर्णलता वर्मा, वार्ड नं 7 के पार्षद चुन्नू खान, वार्ड नम्बर 18 के पार्षद अशोक कुमार उर्फ बुटी, वार्ड नं 43 के पार्षद विनोद कुमार यादव, वार्ड नं 25 की पार्षद तबस्सुम प्रवीण तथा वार्ड नंबर 51 के पार्षद मनोज कुमार को सशक्त स्थायी समिति के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है। 30 जनवरी को नगर निगम के सभागार में सभी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img