वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

सांसद छेदी पासवान ने सोमवार को सासाराम स्टेशन पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में 12371 हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना कर इस ट्रेन के सासाराम स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया। डीडीयू मंडल के वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद छेदी पासवान द्वारा रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों सहित हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस के सासाराम स्टेशन पर ठहराव दिए जाने हेतु रेलवे की सराहना की गयी। इस अवसर पर डीडीयू मंडल के विभिन्न रेल अधिकारी व आम यात्री उपस्थित रहे। विदित हो कि यात्रियों की सुविधा हेतु हावड़ा और बीकानेर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12371/12372 हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) के सासाराम स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। इस नए ठहराव के साथ गाड़ी संख्या 12371 हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15.56 बजे सासाराम पहुंचेगी और 15.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12372 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 07.28 बजे सासाराम पहुंचेगी और 07.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। सासाराम स्टेशन से यात्रियों को अब एक और ट्रेन उपलब्ध हो गई है। इस ट्रेन के सासाराम स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को हावड़ा, धनबाद, गया, डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली, बीकानेर सहित ट्रेन के मार्ग में आने वाले अन्य स्थानों तक आवागमन में काफी सुविधा होगी।