
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। मोरहे समेत अन्य बाजारों फतेहपुर, धरहारा कला, डुमरी चट्टी, आदि बाजारों में प्रतिमा स्थापित कर भक्तों ने पूजा अर्चना की। मोरहे गांव सरस्वती पूजा नवयुवक समिति की ओर से गांव में पंडाल का निर्माण किया गया। इसका आयोजन विकास कुमार शम्भु कुमार, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, दिपक कुमार, बबलू कुमार, रोशन कुमार, निरज कुमार, श्याम राठौर, आदि के देखरेख में किया गया।
रिपोर्ट:- विकास कुमार