
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया
डुमरिया में कैम्प कर रही एसएसबी की 129वीं/सी वाहिनी नक्सल उन्मूलन के साथ ही सामाजिक कल्याण के कार्यों को भी पूरा कर रही है। एसएसबी की उक्त वाहिनी के द्वारा शुक्रवार के दिन मंझौली बाजार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा शराबबंदी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।
एसएसबी की 129वीं वाहिनी के कमांडेंट एच के गुप्ता के निर्देश से कैम्प कमांडेंट आदेशानुसार एसआई रिंकी लाल और एएसआई राजेन्द्र चंद के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में हाथ में तख्ती लिए सैकड़ों स्कूली बच्चे शामिल हुए। रैली से पूर्व एसआई रिंकी लाल और एएसआई राजेन्द्र चंद ने आज़ाद पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और शराबबंदी को लेकर बातचीत की। इस अवसर पर एसएसबी के दर्जनों जवान और शिक्षक मो आले नबी, शम्सुल होदा अंसारी, अरुण कुमार रॉय, रुस्तम अली, रकीब खान, मोबीन आलम, रंजीत कुमार, कामता पंडित, शाहिद रज़ा आदि उपस्थित थे।