रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा, डुमरिया

मैगरा सशस्त्र सीमा बल की 29वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार के दिन पनकरा से डुमरिया तक मंझौली बाजार में भ्रष्टाचार के खिलाफ साइकिल रैली निकाली। एसएसबी 29वीं वाहिनी के गया मुख्यालय के निर्देशानुसार भ्रष्टाचार मिटाओ, नया भारत बनाओ कार्यक्रम के तहत निकाली गई इस साइकिल रैली में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के संकल्प के साथ दर्जनों स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। रैली के समापन के पश्चात एसएसबी जवानों के बीच प्रतियोगिता कराया गया।