
फतेहपुर में बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। बकाया बिजली का बिल जिन लोगों ने नहीं जमा किया है, उनका कनेक्शन काटा दिया जाएगा। इस अभियान को जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस संबंध में फतेहपुर पावर सब स्टेशन के कनीय विधुत अभियंता कन्हैया राम ने बताया कि उपभोक्ताओं को समय पर बकाया बिजली बिल भुगतान करने की अल्टीमेटम दिया जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में उपभोक्ता बिजली बिल नही भर रहे है। बोर्ड द्वारा ऐसे बकायेदारों की सूची भी बनायी जा रही है। जिसपर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल के भुगतान के लिए कई सुविधा उपलब्ध कराई है। जिसका उपयोग कर बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
रिपोर्ट :- विकास कुमार