वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल



जिला उत्पाद विभाग की एक टीम ने सोमवार की देर रात गया आर्मी कैंट एरिया के गेट नंबर 7 के पास छापेमारी कर 249 बोतल विदेशी शराब के साथ झारखंड के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि मारुति ओमनी में छिपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी, नगवां निवासी विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया 249 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है। साथ ही मारुति ओमनी जेएच 02यू/7390 को भी जब्त किया गया है। टीम में उत्पाद विभाग के एएसआई रौशन कुमार और राजेश कुमार के साथ बल के जवान शामिल थे।










