29.6 C
Gaya

देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस से स्कोर्ट पार्टी ने 106 बोतल शराब बरामद किया

Published:

गया-डीडीयू रेलखंड पर गुरारू स्टेशन के पास देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस में ट्रेन में स्कोर्ट कर रही भभुआ रेल थाना की पुलिस ने एक बोगी से लावारिश हालात में एक थैले में छिपाकर लाई जा रही 106 बोतल शराब पकड़ी है। भभुआ रेल पीपी में पदस्थापित हवलदार शिव नारायण नट के बयान पर गया रेल थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज की गई है। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुरारू स्टेशन के पास से गुजर रही इस ट्रेन में स्कोर्ट कर रही भभुआ रेल पीपी की टीम ने इंजन से सटे साधारण बोगी में रहे शराब को बरामद कर गया रेल थाना को सुपुर्द किया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img