वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

छात्र के मृत्यु के कारणों को बताए चाईना सरकार:माले
चीन में पिछले दिनों दिवंगत छात्र नागसेन अमन की बड़ी बहन ज्योत्सना चंद्रा ने भारत सरकार से भाई के पार्थिव शरीर भारत लाने और परिजनों को सौंपे जाने की अपील की है। ज्योत्सना ने बताया कि जहां उसका भाई पढ़ाई कर रहा था। वहां से 30 जुलाई की देर रात उनके पापा के मोबाइल पर यह दुखद घटना की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद इधर से जब बात करने की कोशिश की तो वह नंबर बंद बताने लगा। ज्योत्सना ने भारत सरकार से अपने भाई के पार्थिव शरीर को मंगवाने और अपने पैतृक घर छपरा भिजवाने की गुहार लगाई है। इधर इस हादसे के बाद से दिवंगत छात्र के घर मातम छाया हुआ है। पूरे परिवार के लोग अपने नागसेन अमन का अंतिम दर्शन करना चाहते हैं। लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो सका है।
इधर, सोमवार को भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार, ऐपवा जिला सचिव सह भाकपा माले नेत्री रीता बर्णवाल, बरती चौधरी, आइसा नेता सूरज सोमवार को चीन में दिवंगत हुए छात्र नागसेन अमन के घर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को सांत्वना दिया। इस घटना पर गहरी संवेदना की। परिवार को ढांढस बंधाया। माले के जिला सचिव निरंजन कुमार ने बताया कि
चाइना के तियानजिन फॉरन यूनिवर्सिटी बीजिंग में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडीज की पढ़ाई कर रहे छात्र नागसेन अमन की मृत्यु की खबर 29 जुलाई को वहां यूनिवर्सिटी प्रशासन ने टेलीफोनिक मैसेज के द्वारा परिजनों को दिया था। परिजनों द्वारा बताया गया कि जब गया में छात्रों का गुस्सा बढ़ा और कैंडल मार्च निकाला गया तब जाकर प्रशासन की नींद खुली है। तब 2 अगस्त को नगर पुलिस उपाधीक्षक और रामपुर थानाध्यक्ष पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी पीड़ित परिवार से ली। निरंजन कुमार ने बताया कि मृत छात्र के पिता उदय पासवान ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, विदेश मंत्री, बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री मुख्य सचिव बिहार, मगध प्रमंडल आयुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी से अपने पुत्र के पार्थिव शरीर को भारत मंगवाकर परिवार को सौंपने का अनुरोध किया है।
माले नेताओं ने कहा कि अनाधिकृत रुप से हत्या का मामला बताकर राजनीति करने के बजाय सीधे तौर से छात्र के पार्थिव शरीर को भारत मंगवाकर परिजनों को सौंपने में सभी को कोशिश करनी चाहिए। ताकि अपने रिति-रिवाज से दाह-संस्कार किया जा सके। उन्होंने भारत सरकार से मृत्यु के कारणों को जानने का अधिकृत तौर पर पहल करने और परिजनों को अवगत कराने की मांग की है।