
सिरदला थाना क्षेत्र के सांढ़ पंचायत के मुहगाय गांव में छापेमारी कर सिरदला पुलिस ने एक कुर्क वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायलय को सौंप दिया है । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी न्यायलय से लगातार फरार चल रहा था । जिसको लेकर माननीय न्यायलय द्वारा कुर्की जप्ती का वारंट निर्गत किया गया । निर्गत वारंट की तामिला को लेकर सिरदला पुलिस मुहगाय गांव पहुची जहां वारंटी सामने मिल गया । जिसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए वारंटी काली राजबंशी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार वारंटी को रविवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायलय के हवाले कर दिया गया है ।