
सिरदला संवाददाता
थाना क्षेत्र के अकौना पंचायत के महिमानगर गांव में रास्ते विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई विवाद के बाद एक्शन मोड में नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल मंगवा कर विशेष कार्रवाई करते हुए पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायलय को भेज दिया है । जानकारी देते हुए सीओ गुलाम सरवर ने बताया कि बिहार सरकार के जमीन में रास्ता विवाद को लेकर दो समुदाय में तनावपूर्ण स्थिति बन गयी । दोनों पक्षों को आपसी शांति सौहार्द के साथ मामला को निपटारा का आदेश दिया गया था । बावजूद दोनों पक्ष विवादित स्थल पर आपस मे भीड़ गए । जिसके बाद माहौल को साम्प्रदायिकता रंग देने की कोशिश की जाने लगी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर विधि व्यवस्था संधारण में जुट गयी । लेकिन दोनों पक्षों के ग्रामीण अपनी अपनी जिद्द पर अड़ कर विवाद शुरू कर दिया । जिसके बाद उपद्रव करने के आरोप में सुरेश मिस्त्री कृपानंद कुमार, रंजीत कुमार, सनोज कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, बसंती देवी सहित छह अज्ञात लोगों पर अंचलाधिकारी गुलाम सरवर ने विधि व्यवस्था भंग करने, सरकारी जमीन हड़पने, प्रशासन पर पत्थरबाजी करने पर उतारू होना तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने आदि के आरोप में सिरदला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है । दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नामजद पांचो उपद्रवी सुरेश मिस्त्री, सनोज कुमार, रंजीत कुमार, कृपानंद कुमार और राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायलय को सौंप दिया है ।