
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
कोंच। एकल अभियान कोंच संघ की ओर से ददरेजी मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को खेल कूद प्रतियोगता आयोजित किया गया।इस आयोजित खेल कूद प्रतियोगता में कोंच संच की ओर से 30 विद्यालय से 32 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। खेल में कबड्डी, लंबी कूद, कुश्ती, दौड़ आदि कराया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान को जिला स्तर पर ले जाने का पहल होगी उसी प्रकार जिला से प्रदेश फिर राष्ट्रीय स्तर पर एकल की ओर से सम्मानित की जाने की पहल है। इस कार्यक्रम में कोंच के आचार्य व आचार्या सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे। संभांग से मीरा देवी, संजय यादव संच प्रमुख टिकारी, महेश कुमार संच प्रमुख कोंच, नागेंद्र कुमार, टिकारी संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर सहित सैंकड़ों बच्चे व आचार्य लोग मौजूद रहे।