देवब्रत मंडल, वरीय संवाददाता

गया शहर के लेडी एल्गिन (प्रभावती अस्पताल) में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस अस्पताल के S&CU वार्ड में लगे एयरकंडीशनर मशीन में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात बताई जा रही है। इस वार्ड में भर्ती रहे आधा दर्जन नवजात शिशुओं को अस्पताल प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। प्रशासन और शिशुओं के परिजनों की सांसें इस घटना के कारण अटक सी गई थी। अस्पताल प्रशासन तत्परता दिखाई। शिशुओं को वार्ड से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इससके बाद आग पर काबू पाया गया।