निकटतम प्रतिद्वंद्वी देवी को करीब 55 वोटों से हराया

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के हॉट सीट माने जा रहे चरोखरी पंचायत से मुखिया पद के लिए शकुंतला देवी ने जीत हासिल कर लिया है। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रजिया देवी को कड़ी टक्कर देते हुए 55 वोटों से पराजित कर दी हैं। गया के गया कॉलेज के मतगणना स्थल पर livemagadh.com के निदेशक दीपक कुमार ने मतगणना की live reporting करते हुए ये जानकारी दी है। मतों की आखिरी राउंड में आए परिणाम के अनुसार शकुंतला देवी को कुल 1190 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि रजिया देवी को 1135 मत प्राप्त हुए हैं। जीत की घोषणा होते ही मतगणना केंद्र के बाहर शकुंतला देवी के समर्थकों में काफी खुशी और उत्साह देखा जा रहा है। शकुंतला देवी ने अपनी इस जीत के लिए पंचायत के सभी लोगों के प्रति आभार जताई हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता की जीत बताई हैं। उन्होंने भरोसा दिलायी हैं कि पंचायत क्षेत्र में विकास की गति को और आगे बढ़ाते हुए लोगों की हर सुख सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।
दीपक कुमार ( न्यूज़ डेस्क )