
शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के द्वारा ग्राम ननौक प्रखंड मानपुर में सोनू सौरव की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी चंदन कुमार के सहयोग से 35 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। इसमें कुछ ऐसे भी रक्तवीर थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। दूसरी बार यहां रक्तदान शिविर लगाने के लिए यहां के युवाओं ने अपनी इच्छा जाहिर की थी। इस अवसर पर जिला परिषद कुंदन कुमार चौधरी के साथ बुनियादगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, सरपंच नीलम कुमारी, भूतपूर्व मुखिया लालदेव महतो, सचितन्नद प्रसाद, समाजसेवी जगजीवन कुमार उपस्थिति थे।
राइडर विनय ने कहा कि चिकित्सक के अनुसार कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति हर 3 महीने पर ब्लड डोनेशन कर सकते हैं। हर तीन महीना पर ब्लड डोनेशन जरूर करना चाहिए। इन्होंने बताया कि वे भी पांचवीं बार रक्तदान 1 जनवरी 2022 को किया था। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के सक्रिय सदस्य राकेश सिन्हा, राइडर विनय, रविरंजन, साहब अख्तर, सुधीर कुमार सिंह, अबधेश कुमार, प्रतीक सुरभि, शुभम आनन्द, सागर सेठ, चन्दन कुमार पांडेय, विक्रम कुमार, प्रिंस कुमार, राकेश रंजन, अमित, गौतम, राजीव, कौशल ने शिविर का सफल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई ।
शिविर में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, रूद्र नारायण मौर्य, सुबोध कुमार निराला, रवी कुमार रंजन, कुंदन कुमार वर्मा, समीर कुमार , रौशन कुमार, अनिकेत अविनाश, चंदन, नंदलाल, प्रवीण, निरंजन कौशलजीत, विकास, प्रभात, सत्यम, रंजीत, कुंदन अभिजीत, शिवशंकर, विक्की, विश्वजीत, गौतम, रोहीत, ओमकार, संदीप, कुष, सुमन, रौशन, बलदेव, गुलशन, अखिलेश, पप्पू एवम अन्य सदस्यों ने रक्तदान किया ।
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल