वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

जहानाबाद जिले के एक प्राइवेट रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां से करीब दो दर्जन एक दूसरे के विपरीत लिंग के युवाओं को गिरफ्तार किया गया है। मामला नगर जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के पास का है। बताया जा रहा है कि ओंकारा रेस्ट हाउस और शिव शक्ति रेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी की है। जहानाबाद के एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे और नगर थाना प्रभारी निखिल कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। पकड़े युवकों ने मीडिया को बताया है कि रेस्ट हाउस के संचालक प्रत्येक युवकों से एक हजार रुपये लिया करते थे। पुलिस को इस सेक्स रैकेट के बारे में इनपुट्स मिले थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा किये गए इस सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद स्थानीय लोग भी अचंभित रह गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रेस्ट हाउस के मालिक का पता लगा कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।