विश्व शौचालय दिवस पर कार्यशाला एवं जागरूकता रैलियां निकालकर घर घर शौचालय बनाने को किया गया प्रेरित

रविभूषण सिन्हा ,वज़ीरगंज (गया ); विश्व शौचालय दिवस सप्ताह पर वजीरगंज के तरवा में संचालित कस्तूरबा विद्यालय परिसर में शौचालय की महत्ता पर कार्यशाला एवं जागरूकता रैली का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फाइनेंशियल इंक्लूजन ट्रस्ट के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत किया गया था, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की वार्डन विभा देवी ने की। कार्यशाला का उद्घाटन सर्वोदय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष रामाशंकर यादव उर्फ पप्पू जी एवं जदयू नेता विनोद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर शिविर में शामिल संस्थान की स्वास्थ्य परिचारिका एवं छात्राओं तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंधक वरुणा कुमारी ने शौचालय की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि शौचालय हर घर में उतनी ही जरूरी है जितने कि आपको जीने के लिए ऑक्सीजन ।

भोजन, वस्त्र और आवास जैसे मूल आवश्यकताओं में एक और आवश्यकता शौचालय की भी है ।यदि घरों में शौचालय होगा तो महिलाओं के 75% बीमारियां दूर हो जाएगी ।घर में शौचालय की सुविधा नहीं होने से महिलाएं सही समय शौच त्याग नहीं कर पाती है, जिससे अनेक प्रकार की आंतरिक बीमारियां पैदा होती है, और हम नाहक में उनके इलाज के नाम पर भारी-भरकम राशि खर्च करते हैं। इसके अलावा आए दिन रात के अंधेरे में शौच के लिए बाहर निकले महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ की जो घटनाएं घटित हो रही है उन पर भी विराम लगेगा। इसलिए सभी लोग अपने अपने घरों में खुद से शौचालय बनाएं और अपने बहू बेटियों की इज्जत के साथ साथ उन्हें बीमारियों से बचाए। मौके पर संस्थान की परिचारिका एवं स्कूली छात्राओं ने जागरूकता रैली भी निकाली तथा ग्रामीणों को शौचालय बनाने का संदेश दिया । मौके पर विनोद शर्मा, रामाशंकर यादव, पिंकी कुमारी ,प्रीति कुमारी ,कुमारी अंचला ने भी शिविर को संबोधित किया ।