मानपुर के रिटायर्ड आर्मी जवान का पुत्र है मोहित, अपहर्ताओं ने मांगी थी 50 लाख की फिरौती
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल की रिपोर्ट

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर पंचायत के रसलपुर गांव से अपहृत रिटायर्ड जवान बाल्मिकी सिंह का सात वर्षीय पुत्र मोहित कुमार को कई घंटे बाद ही बरामद कर लिया गया। पुलिस ने उसे परोरिया बाजार के पास से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को मुक्त कर दिया। बच्चे के सकुशल लौट आने पर उसके घर के साथ ही पूरे गांव में खुशी का माहौल था।
अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद मोहित ने पुलिस को बताया कि वे किस स्थान पर रखा गया था, यह पता नहीं चल रहा था। एक कमरे में उसे बंद कर दिया गया था। उसे भोजन भी मिल रहा था। दीवाली में पटाखें भी छोड़ने के लिए दिया गया था। दो दिनों में दो जगहों पर रखा गया। पापा-मम्मी से बात कराने को कहा तो उसे डांट सुननी पड़ी। शुक्रवार को माहित को ऑटो से बैठाकर उसे परोरिया बाजार में छोड़ दिया गया। वही बच्चा को 20 रुपए देकर उसके पिता के मोबाइल नम्बर दे दिया गया था। अपहरणकर्ता ने फोन करके सूचना दी कि बच्चा परोरिया बाजार में है। बुधवार की शाम रसलपुर गांव के तालाब के पास से एक कार से उसका अपहरण किया गया था।
बता दें कि अपहरणकर्ताओं ने मोहित के पिता को फोन करके 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर पंचायत की रसलपुर गांव से बुधवार (तीन नवंबर)की शाम रिटायर्ड आर्मी जवान बाल्मिकी सिंह के सात वर्षीय पुत्र मोहित कुमार का अपहरण किया गया था। जिस समय फिरौती मांगी जा रही थी, मोहित के पिता मुफस्सिल थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे थे। बच्चे को बरामद करने के लिए एडिशनल एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
मोहित की बरामदगी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को बधाई दी है। बता दें कि घटना के बाद से ही एडिशनल एसपी मनीष कुमार, डीएसपी धुरन मण्डल व एसएचओ पंकज सिंह लगातार बच्चे की बरामदगी के लिए जुटे थे।