वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सचिव अंजू सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया की निगरानी में आयोजित किया गया। इस सफल आयोजन के लिए 13 बेंच का गठन किया गया था। जिसमें गया में 11एवं 2 शेरघाटी।बेंच नम्बर 1 में ऋषि कान्त A, D, J,1गया अरुण कुमार सिन्हा पैनल लॉयर बेंच नम्बर 2 संगम सिंह A, D, J,3 गया, अजीत कुमार सिंह पैनल लॉयर ,बेंच नंबर 3 विनोद कुमार गुप्ता स्पेशल जज बिजली कोर्ट गया,पवन कुमार मिश्रा पैनल लॉयर ,बेंच नंबर 4 कल्पना श्रीवास्तव A, D, J,10 गया,अंशुमन नागेंद्र पैनल लॉयर गया, बेंच नम्बर 5 गायत्री कुमारी A, C, J, M, 1 गया, आशुतोष पांडेय पैनल लॉयर गया, बेंच नम्बर 6 आनंद भूषण A, C, J, M 6 गया, राजेन्द्र प्रसाद पैनल लॉयर गया,बेंच नम्बर 7 अतुल सिन्हा A, C, J, M, 4 गया, बृजेश चंद्रा मेहता पैनल लॉयर गया,बेंच नम्बर 8 कुमार प्रभाकर S, D, J, M, गया,विजय कुमार पैनल लॉयर गया ,बेंच नम्बर 9 आसमा आदिति रेलवे मजिस्ट्रेट गया, गणेश प्रसाद पैनल लॉयर गया, बेंच नम्बर 10 योगेंद्र कुमार शुक्ला J, M, 1,गया, अरुण मिश्रा पैनल लॉयर गया, बेंच नम्बर 11 जयप्रकाश वर्मा J, M, 1,गया, राजेश आनंद पैनल लॉयर गया। जिसमें कुल निष्पादित वादों की संख्या 2021 है। जिसका समझौता 4,42,91,895 राशि हुआ। बिजली 342 केस समझौता राशि 1,23,90,022, क्रिमिनल कंपाउंडेबल 946 केस समझौता राशि 2,78,800 ,बैंक 733 केस मामले समझौता राशि 3,16,23,073 का निपटारा किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी हादी अकरम, प्रतुल कुमार , उदय कुमार, हारून राशिद, विकास कुमार ,अनिल कुमार एवं P, L, V, संतन कुमार ,संतोष कुमार का योगदान रहा।