
अजीत कुमार ,बेलागंज
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीआरएफ की टीम ने नागालाल अग्रवाल मध्य विद्यालय में भुकम्प से सुरक्षा के लिए छात्रों को प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल दिया गया।
टीम के कमांडर इंस्पेक्टर कुमार नीलूके नेतृत्व में रहे दल के सदस्यों ने भुकम्प से बचाव कई तकनीक बताये। इस दौरान छात्रों को मॉक ड्रिल के माध्यम से भुकम्प आने से पहले घर के रख रखाव,भुकम्प के दौरान झुको ढको और पकड़ो के तरीकों को बताया गया। वही भुकम्प रुकते ही कतारबद्ध तरीके से सीर ढकते हुए खुले में जाना कैसे जाना है को बताया गया। भुकम्प के दौरान बिजली के खम्बा, मोबाइल टावर एवं पेड़ से बचाव के उपाय बताया गया। टीम में हवलदार वसंत सिंह, सीटी शम्भू,रविकांत, चंदन पाल शामिल रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिन्हा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जयराम कुमार आदि शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे।