
टिकारी में अनुमंडल अस्पताल के समीप उद्घाटन की वाट जोह रहा नवनिर्मित निर्मित पोस्टमार्टम हाउस का शुक्रवार को एसडीओ ने निरीक्षण किया। विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत 39 लाख पचास हजार की लागत से निर्मित पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण के बाद कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजित कुमार सिंह के साथ निरीक्षण करने पहुंची एसडीओ करिश्मा ने पोस्टमार्टम हाउस भवन, निर्मित कमरे, शव रखने के लिए बने शीतगृह एवं अन्य जगहों को देखी और अस्पताल उपाधीक्षक से निर्माण योजना का प्राक्कलन आदि की जानकारी ली। साथ ही विभाग से निर्माण संबंधी कार्य का सम्पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राक्कलन के अनुरूप वास्तविक में कार्य हुई है या नही इसकी जानकारी लेने के बाद संवेदक को एनओसी प्रदान किया जाएगा। एसडीओ ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहरी परिसर का समतलीकरण की आवश्यकता जताते हुए ऐसा नही होने पर स्ट्रेचर अथवा ट्रॉली लाने ले जाने, सहित अन्य परेशानियों को लेकर आगाह किया। साथ ही स्वास्थ्य प्रबंधक को जिला में संचालित अन्य पोस्टमार्टम हाउस से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेने और इसे चालू करने के लिए आवश्यक संसाधन की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।
Report- Alok Ranjan ,Tikari