सर्वे के बाद 200 ऐसे लोगों के बनाए गए राशनकार्ड

सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के द्वारा गया शहर के सैकड़ों रिक्शा एवं ठेला चालकों को धनतेरस के शुभ अवसर पर राशन कार्ड वितरण किया गया। सभी रिक्शा एवं ठेला चालकों को दिवाली के अवसर पर उपहार स्वरूप मिठाई भेंट की गई। राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम गया के सुब्रमण्यम स्टेडियम में किया गया। उन्होंने बताया गया शहर के बहुत सारे ऐसे गरीब रिक्शा एवं ठेला चालक थे जो राशन कार्ड पाने के योग्य थे, परंतु वे किसी कारणवश इससे वंचित रह गए थे। यह रिक्शा चालक ऐसे रिक्शा चालक हैं, जो पूर्णता गरीब हैं एवं अधिकतर लोग भाड़े पर रिक्शा लेकर चलाते हैं। गया सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा गया शहर के रिक्शा चालकों का जिनको राशन कार्ड नहीं है। सर्वे कराया गया था। सर्वे के उपरांत पाया गया कि लगभग 200 रिक्शा चालक ऐसे हैं जो अत्यंत गरीब हैं एवं उनका किसी न किसी कारण बस राशन कार्ड नहीं बना है। संज्ञान में आने पर रिक्शा एवं ठेला चालकों का सर्वे कराकर राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

जिसमें कुछ रिक्शा एवं ठेला चालकों के पास या तो आधार कार्ड नहीं था या फिर बैंक अकाउंट नहीं थे। ऐसे में लोगों की सहायता करते हुए आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट खुलवाया गया। तत्पश्चात राशन कार्ड हेतु आवेदन सर्वे के माध्यम से प्राप्त कर उनका राशन कार्ड बनाया गया। मंगलवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर इन गरीब रिक्शा चालकों को राशन कार्ड एवं उपहार स्वरूप मिठाई भेंट करते हुए राशन कार्ड वितरण किया गया। इस वितरण में लगभग 125 की संख्या में रिक्शा एवं ठेला चालक अपने अपने रिक्शा एवं ठेला के साथ उपस्थित थे जिन्हें राशन कार्ड एवं मिठाई दिया गया। कुछ रिक्शा एवं ठेला चालक किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके। इसलिए इनको फिर से राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा। इस वितरण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी गया सदर बलवंत कुमार पांडेय, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मार्केटिंग पदाधिकारी एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल